Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पहली बार पहुंचा प्रशासन - मेश्रामटोला वालों को कब मिलेगा शुद्ध पानी आज भी कुएं पर निर्भर

NBPNEWS/22 जनवरी 2024/ मोहला मानपुर अं चौकी/ आजादी के बाद पहली बार पहुंचा प्रशासन जिला मुख्यालय मोहला के वार्ड क्रमांक 03 का हिस्सा मेश्रामटोला में आज तक प्रशासन, ग्रामीणों का हाल चाल जानने नहीं पहुंच पा रही थी।

लंबे अंतराल के बाद बीते मंगलवार को ग्राम पंचायत मोहला के सचिव कुबेर राम मेश्रामटोला जाकर लोगों से मिलकर उनके हाल चाल जाना। ग्रामीणों ने रास्ते के समस्या के बारे में बताया बारिश के दिनों में चलना दूभर होता है, कीचड़ भरे रास्तों से स्कूली बच्चे , ग्रामीणों को चलाना पड़ता है। वही अगर कोई बीमार पड़ जाए तो एक किलोमीटर से भी ज्यादा खाट के सहारे मरीज को ले जाना पड़ता है।
दूसरी मुख्य समस्या पानी की आज भी ग्रामीणों को कुएं का पानी पीना पड़ता है, वही गांव की एक मात्र बोरिंग खराब है पानी आता भी था, तो पीने योग्य नहीं था।
तीसरा मनरेगा में कार्य दिवस की कमी की भी जानकारी दिए।

मुख्य समस्या यहां के जनप्रतिनिधि जो चुनाव के ठीक समय गांव में दिखाई देते उसके बाद, सुध तक नहीं लेते हैं। ग्रामीण बताते हैं कि वे अपने जनप्रतिनिधि को भी पहचान नहीं पाते हैं। सरपंच और वार्ड पंच को लेकर लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली ग्रामीणों ने बताया कि बार- बार पानी और सड़क की समस्याओं के बारे में आवेदन व खबरों के माध्यम से दिखाने के बावजूद सरपंच मिलने तक नहीं आई, सुख दुख तो छोड़िए योजनाओं का लाभ भी सही से नहीं मिल पा रहा है।


सचिव ने ग्रामीणों से मिल कर अपने कार्य छेत्र से सड़क और पानी के लिए प्रस्ताव आगे भेजने की बात कही, अब देखने वाली बात होगी कि ग्रामीणों की समस्याएं कब दूर होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ