NBPNEWS/खडगांव, मोहला मानपुर, 25 जुलाई 2024 - खडगांव थाने में मंगलवार एक गंभीर घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई, जहां प्रेम संबंधों में शक के चलते एक युवक ने अपनी प्रेमिका पर जानलेवा हमला कर दिया। प्रार्थीया श्रीमती अंजनी पटवा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी बेटी उज्जैनी पटवा पर मेघनाथ विश्वकर्मा ने कुल्हाड़ी से हमला किया।
श्री अंजनी पटवा ने बताया कि उनकी बेटी उज्जैनी और मेघनाथ के बीच प्रेम संबंध था। लेकिन मेघनाथ को शक था कि उज्जैनी किसी और लड़के से बातचीत कर रही है। इसी शक के चलते, मेघनाथ ने आज शाम 7:30 बजे उज्जैनी पर हमला कर दिया जब वह रसोई में खाना बना रही थी।
घटना के समय अंजनी पटवा अपने कमरे में लेटी हुई थीं। जैसे ही उन्होंने अपनी बेटी की चीख सुनी, वे रसोई की ओर भागीं। मेघनाथ ने उज्जैनी पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे उज्जैनी जोर-जोर से बचाव के लिए चिल्लाई। अंजनी ने कुल्हाड़ी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन मेघनाथ ने उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया और फिर लात-घूसों से मारपीट की।
घटना के बाद मेघनाथ मौके से फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक वाय. पी. सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर, और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गणेश यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर पता चला कि मेघनाथ पुराना रेस्ट हाउस के पीछे जंगल में छिपा हुआ है। पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया और आरोपी को पकड़ लिया।
पूछताछ के दौरान मेघनाथ ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि उसे शक था कि उज्जैनी किसी और लड़के से बातचीत कर रही है। इसी शक के चलते उसने उज्जैनी पर जानलेवा हमला किया और अंजनी पटवा के साथ मारपीट की।
आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अम्बागढ़ चौकी के सामने प्रस्तुत किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी गणेश यादव और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ