NBPNEWS/अं चौकी, 22 जुलाई 2024- थाना प्रभारी अश्वनी राठौड़ के नेतृत्व में, अं चौकी पुलिस ने चोरी के मामले का 24 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया। 20 जुलाई 2024 को वसंत कुमार बोदेले, निवासी आडेड़ार, ने अपने घर में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात चोर ने उनके घर में घुसकर ताला तोड़कर आलमारी से कीमती सामान चुरा लिया था। चोरी गए सामान में 1 नग चांदी का पट्टा, 1 नग चांदी का करधन, 2 जोड़ी चांदी की पायल, 6 चांदी के पुराने रुपये, 2 जोड़ी चांदी की बिछिया, 1 जोड़ी चांदी की अड़ठी, 1 नग चांदी का लॉकेट, 2 नग सोने के मगलसूत्र, 1 जोड़ी सोने के कान के टॉप्स, 1 नग सोने की नथनी और 1500 रुपये नकद शामिल थे। कुल मिलाकर चोरी का मूल्य 1,33,900 रुपये था।
वसंत कुमार बोदेले की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 305 (ए), 331(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी की पहचान और पता लगाने के लिए थाना अं चौकी और साइबर सेल की संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर ही आरोपी समारू निषाद, निवासी बीहरीखुर्द, को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में समारू निषाद ने अपराध स्वीकार कर लिया और चोरी का सारा सामान पेश किया, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस सफलता पर अश्वनी राठौड़ और उनकी टीम को बधाई दी गई है।
यह कार्रवाई जिला पुलिस व थाना अं चौकी पुलिस की तत्परता और समर्पण का प्रमाण है, जिससे जनता में सुरक्षा की भावना और भी मजबूत हुई है।
0 टिप्पणियाँ