NBPNEWS/मोहला, 22 जुलाई 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड कक्षा द्वितीय अवसर मुख्य परीक्षा की घोषणा कर दी है। कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 23 जुलाई से 12 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में परीक्षा के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी अविनाश ठाकुर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ठाकुर ने परीक्षा को सुचारु और पारदर्शिता पूर्वक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। जिले में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों के केंद्राध्यक्षों और जिला उड़नदस्ता को परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए निर्देशित किया गया है। बैठक में सभी केंद्राध्यक्षों को परीक्षा से संबंधित सभी व्यवस्थाएं और सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी केंद्राध्यक्षों को विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
जिला मोहला-मानपुर-अं.चौकी में परीक्षा संचालन हेतु तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं: सेजेस मोहला, सेजेस मानपुर, और सेजेस अं.चौकी। इन केंद्रों में कक्षा 10वीं के 192 छात्र-छात्राएं और 12वीं के 249 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। परीक्षाएं प्रात: 9:00 बजे से 12:15 बजे तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएंगी। सभी परीक्षार्थियों को अपने प्रवेश पत्र के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एफ.आर. कोसरिया, जिला समन्वयक टी.आर. कारटे, परीक्षा प्रभारी के.के. आनेन्द्र, केंद्राध्यक्ष सईद कुरैशी, रेणुका देशमुख, और आर.बी. सिंह उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ