Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

करमरी ग्रामवासियों ने एबीस पोल्ट्री फार्म खुलने से पूर्व ही हुए आक्रोशित, कलेक्टर से की कार्य निरस्तीकरण की मांग

NBPNEWS / मोहला मानपुर अं चौकी, 24 जून 2025
जिला मोहला मानपुर अं चौकी के विकासखंड मोहला अंतर्गत ग्राम करमरी के ग्रामीणों ने गांव में प्रस्तावित एबीस पोल्ट्री फार्म के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कलेक्टर मोहला मानपुर को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पोल्ट्री फार्म न केवल ग्रामवासियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डालेगा, बल्कि आसपास के गांवों और स्कूलों के बच्चों के लिए भी गंभीर समस्या उत्पन्न करेगा।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि करमरी वनांचल क्षेत्र है और यहां की आबादी स्वच्छ और शांत वातावरण में जीवनयापन की आदी है। पोल्ट्री फार्म से उठने वाली दुर्गंध जनजीवन को प्रभावित करेगी। इसके अलावा, दुर्गंध से कई बीमारियां फैलने की आशंका भी जताई गई है।
ग्रामीणों ने उदाहरण देते हुए कहा कि महाराष्ट्र के ग्राम बोरी में बने ऐसे ही एक पोल्ट्री फार्म से भारी दुर्गंध आती है, जिससे आसपास के गांवों में रहना मुश्किल हो गया है। करमरी में चार स्कूल और एक आंगनबाड़ी संचालित हैं, जिनमें पढ़ने वाले बच्चों और शिक्षकों पर इसका सीधा असर पड़ेगा। पड़ोसी गांवों से भी बच्चे करमरी स्कूल में पढ़ने आते हैं।
ग्रामीणों ने मांग की है कि जनहित को देखते हुए पोल्ट्री फार्म को बनने से तत्काल निरस्त किया जाए, ताकि गांव का शांत और स्वच्छ वातावरण बना रहे। ज्ञापन में इस निर्माण को रोकने के लिए प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की गई है।
स्वास्थ्य और रोजगार की बीच आखिर किसकी होगी जीत, एबीस संस्था हजारों लोगों को रोजगार देते आई है। करमरी में भी पोल्ट्री फार्म खुलने से ग्रामीणों को रोजगार मिल सकता है। बरहाल स्वास्थ्य,शिक्षा और रोजगार में प्रशासन किसे चुनती है ये आने वाले वक्त में ही समझ आएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ