Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सरखेड़ा हाईस्कूल में शिक्षकों की कमी, ग्रामीणों ने दी तालाबंदी की चेतावनी

 NBPNEWS/मोहला-मानपुर दिनांक: 26 जून 2025
जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र औंधी तहसील के ग्राम सरखेड़ा में हाईस्कूल में शिक्षकों की भारी कमी को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है। सोमवार को सरपंच पुष्पा कृषाण की अगुवाई में ग्रामवासियों ने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन सौंपा और स्कूल में तीन विषयवार शिक्षकों की तत्काल नियुक्ति की मांग की।
ग्रामीणों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सरखेड़ा हाईस्कूल में वर्तमान में सिर्फ दो शिक्षक पदस्थ हैं, जबकि करीब 85 छात्र अध्ययनरत हैं। स्कूल में हिंदी और सामाजिक विज्ञान के शिक्षक तो हैं, लेकिन गणित, विज्ञान और अंग्रेजी जैसे अहम विषयों के शिक्षक नदारद हैं। यह स्थिति पिछले कई वर्षों से बनी हुई है, जिससे छात्रों की पढ़ाई लगातार प्रभावित हो रही है।

ग्रामीणों के अनुसार, युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के तहत हाल ही में तीन विषयों के लिए शिक्षकों की नवीन पदस्थापना की गई थी, लेकिन संबंधित शिक्षकों ने अब तक नवीन शाला में ड्यूटी जॉइन नहीं की है। सूचना के मुताबिक, इन शिक्षकों ने न्यायालय में युक्तियुक्तकरण के विरुद्ध याचिका दायर कर दी है, जिससे मामला विधिक प्रक्रिया में लंबित है।
ग्रामीणों ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि यदि जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई, तो स्कूल में तालाबंदी करेंगे। उनका कहना है कि बच्चों की पढ़ाई अब और प्रभावित नहीं होनी चाहिए और प्रशासन को तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए।
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने पुष्टि की कि युक्तियुक्तकरण के विरुद्ध कुछ शिक्षकों द्वारा न्यायालय में वाद दायर किया गया है, जिसके चलते वे नवीन शाला में कार्यभार ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं। न्यायालय के अनुसार जिला समिति के निर्णय उपरांत शिक्षक पदस्थापना करेंगे तब तक स्टे है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए आवश्यक कदम जल्द ही उठाए जाएंगे।
सरखेड़ा के ग्रामीणों का यह विरोध केवल शिक्षक नियुक्ति की मांग नहीं, बल्कि एक पूरे पीढ़ी के भविष्य की चिंता है। यदि प्रशासन समय रहते समाधान नहीं करता, तो यह आंदोलन आगे चलकर और बड़ा रूप ले सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ